Agenda India Ka: विष्णु पद मंदिर में कैसे गए मुस्लिम मंत्री?
Aug 24, 2022, 00:34 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के प्रसिद्ध विष्णु पद मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे जहां उनके साथ गया के प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी भी अंदर चले गए. इसे बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना दिया है कि जिस मंदिर में गैर हिंदुओं का जाना मना है, वहां नीतीश कुमार अपने मुस्लिम मंत्री को साथ क्यों ले गए.