Agenda India Ka: कुत्ते के जबड़े में मासूम की जान!
Sep 10, 2022, 01:18 AM IST
आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की सोसाइटी में रहने वाले 10 साल का कुश आज पार्क में खेलते-खेलते एक खुखार पिटबुल का शिकार हो गया. केवल 10 सेकंड में पिटबुल ने उसके चेहरे का ऐसा हाल कर दिया कि कुश को करीब 200 टांके लगवाने पड़े.