Agenda India Ka : इराक बना `श्रीलंका 2.0`?
Jul 29, 2022, 02:31 AM IST
अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर और प्रधानमंत्री के घर पर कब्जा कर लिया था. अब कुछ ऐसी ही तस्वीरें इराक से भी आ रही हैं यहां प्रदर्शनकारी संसद के भीतर पहुंच गए. यह प्रदर्शनकारी ईरान समर्थक मोहम्मद अल-सुडानी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज हैं.