Agenda India Ka : क्या विपक्ष के भ्रमजाल में `अग्निवीर` ?
Jun 19, 2022, 23:51 PM IST
अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में प्रदर्शन चल रहा है. इसी बीच इस योजना को लेकर तीनों सेनाओं की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने अग्निपथ योजना के बारे मीडिया के सवालों के जवाब दिए . साथ ही अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी अच्छे से जानकारी दी.