Agenda India Ka : कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA जांच में बड़ा खुलासा
Jul 07, 2022, 01:43 AM IST
कन्हैयालाल की हत्या के तार पाकिस्तान से जुड़ चुके हैं. पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी की शहर-शहर चंदे वाली साजिश थी उसका भी खुलासा Zee News कर चुका है. अब चिट फंड से दहशत फैलाने का ऑल इंडिया प्लान का खुलासा हुआ है.