Agenda India Ka: Maharashtra Crisis - संकट में सरकार, पवार करेंगे बेड़ा पार?
Jun 25, 2022, 01:19 AM IST
शरद पवार के दिए बयान के बाद उद्धव ठाकरे का गुट सक्रीय हो गया है और एकनाथ शिंदे के खिलाफ मुंबई में जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहे हैं. अब सवाल ये है कि क्या पवार शिव सेना को टूटने से बचा पाएंगे?