Agenda India Ka : बुलडोजर पर अजय Vs आफरीन!
Jun 14, 2022, 00:44 AM IST
हाल ही में हुए दंगों के खिलाफ की गई कार्रवाई से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बेहद नाराज हैं. उन्होंने गुजरात में की गई अपनी रैली में बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए. ओवैसी ने कहा कि आफरीन के घर बुलडोजर चलता है लेकिन अजय के घर नहीं. 'एजेंडा इंडिया का' में देखिए दिन की बड़ी खबरें विस्तार से.