Agenda India Ka: बिहार में लौट कर आया लालटेन `युग`!
Aug 11, 2022, 00:47 AM IST
देखते ही देखते बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की दोस्ती का दौर फिर लौट आया है. एक बार फिर से बिहार में चाचा- भतीजा सत्ता में आ गए हैं. बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच BJP ने आज पूरे बिहार में प्रोटेस्ट करने का ऐलान किया.