Agenda India Ka: हजारों में सैलरी... करोड़ों में काली कमाई!
Aug 05, 2022, 00:58 AM IST
देश में काली कमाई का नया कुबेर मिला है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि भ्रष्टाचार का एक नया चेहरा मध्यप्रदेश के सरकारी क्लर्क का है. हीरो केसवानी नाम के इस क्लर्क के घर से काली कमाई पर जांच करने वाले अफसर भी दंग रह गए. इस क्लर्क की सैलरी हजारों में है और काली कमाई करोड़ों में.