Agenda India Ka: शिंदे ने नवाब मलिक को लेकर शिवसेना पर कसा तंज.. पाक से रिश्तों पर उठे सवाल
Jun 27, 2022, 23:10 PM IST
महाराष्ट्र की राजनीति में जो चल रहा है वो हर दिन एक नया मोड़ लेता जा रहा है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है लेकिन इस बीच आदित्य ठाकरे के एक बयान की कफी चर्चा हो रही है. आदित्य ठाकरे ने फिल्मी अंदाज में कहा कि 'हम शरीफ क्या हुए कि पूरी दुनिया ही बदमाश हो गई'.