Agenda India Ka: US के मैसाचुसेट्स में पुल के ऊपर ट्रेन में लगी आग!
Jul 23, 2022, 00:50 AM IST
अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक ट्रेन में लगी आग. आग लगने के समय ट्रेन पुल पर खड़ी थी और नीचे नदी थी. हादसे के समय ट्रेन में 200 यात्री थे, सभी सुरक्षित हैं. इस बीच एक युवक ट्रेन से नदी में कूदा और तैरकर निकल गया.