Agenda India Ka : उमेश कोल्हे की हत्या `नफरत` की वजह से हुई?
Jul 03, 2022, 22:03 PM IST
अमरावती हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. खुलासा हुआ है कि आरोपी डॉक्टर युसूफ उमेश का दोस्त था. युसूफ उसी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल था जिसमें उमेश कोल्हे ने कथित तौर पर नूपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था.