Agenda India Ka: पीएम मोदी से ओवैसी ने क्या अपील की है?
Jul 01, 2022, 23:44 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उदयपुर समेत देश भर में जो हो रहा है, उसके लिए नूपुर जिम्मेदार हैं. इसी बात को लेकर ओवैसी ने नूपुर की गिरफ्तारी की मांग की है और पीएम मोदी से भी एक अपील की है, जानिए क्या है वो अपील.