Agenda India Ka : शराब नीति साफ तो पीछे क्यों हटे `AAP`?
Sep 06, 2022, 01:47 AM IST
दिल्ली नई शराब नीति को लेकर राजनीतिक संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बीजेपी ने एक स्टिंग वीडियो जारी करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर कई आरोप लगाए. बीजेपी का आरोप है कि नई शराब नीति लागू करके मनीष सिसोदिया ने खूब पैसा कमाया.