AIIMS Cyber Attack Case: AIIMS सर्वर हैक पर EXCLUSIVE खुलासा, क्यों हुआ साइबर आतंकियों के निशाने पर
Dec 10, 2022, 13:37 PM IST
दिल्ली के मशहूर अस्पताल AIIMS के सर्वर को कई दिनों से हैक किया हुआ था इसको लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया था। AIIMS पर हुए साइबर अटैक पर बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में जानें आखिर अस्पताल क्यों था आतंकियों के निशाने पर।