गृह मंत्रालय ने AIIO अध्यक्ष उमेर इलियासी को दी Y प्लस सुरक्षा
Oct 12, 2022, 15:11 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AIIO अध्यक्ष उमेर इलियासी को दी Y प्लस सुरक्षा दी है. बता दें कि उमेर इलियासी ने हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था. इसके बाद से ही इलियासी का लगातार धमकियां मिल रही थी.