`मोदी की एक ही गारंटी है मुसलमानों से नफरत की गारंटी`, ओवैसी का पलटवार
Owaisi: एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने पीएम मोदी के मुसलमानों वाले बयान पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी की एक ही गारंटी है मुसलमानों से नफरत की गारंटी. वो 2002 से सिर्फ नफरत कर रहे हैं. सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समाज है. वो पूरे देश के प्रधानमंत्री है सिर्फ मुसलमानों के नहीं हैं क्या ?, कल को देश में अगर दंगा हो जाए तो उसकी जिम्मेदारी पीएम मोदी की होगी. देखें वीडियो.