`संजय राउत-आदित्य ठाकरे तो संविधान विशेषज्ञ हैं`, अजित पवार को राहत देने वाले नार्वेकर का तंज
महाराष्ट्र में सियासत अपने चरम पर है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अजीत पवार गुट को ही असली NCP बताया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- "यह निर्णय बहुत स्पष्ट है. निर्णय की एक कॉपी पार्टियों को दे दी गई है. इस निर्णय में कोई भी स्टैंड असंवैधानिक या मनमाना नहीं है. देखें वीडियो...