Akhilesh Yadav: `समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी रही है और किसानों के हर आंदोलन में साथ देगी..`
Farmers Protest: अखिलेश यादव ने एक बार फिर किसानों का समर्थन किया है. अखिलश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है. जहां किसानों के हक की बात आएगी उनकी सम्मान की बात आएगी समाजवादी पार्टी उनका हर आंदोलन में साथ देगी. देखिए ये वीडियो.