Akhilesh Yadav : BJP को डरने की सलाह दे रहे समाजवादी अखिलेश, चुनाव परिणामों का अदभुत विश्लेषण देखिए
Akhilesh Yadav Video: बीजेपी की 3 राज्यों में बड़ी जीत पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो परिणाम आए हैं आने वाले समय में इससे इंडिया गठबंधन और भी मजबूत होगा. देश की जनता भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हटाना चाहती है. अगर यही मानक हम मान लें कि लोग परिवर्तन चाहते थे जिन प्रदेशों में सरकार बदली है और मध्य प्रदेश के अलावा क्योंकि वहां परिस्थितां दूसरी रही. लेकिन जो परिणाम दूसरे राज्यों से आए हैं वो बीजेपी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. क्योंकि जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया था.