अल जवाहिरी का अंत इन तीन चरणों में हुआ
Aug 02, 2022, 17:04 PM IST
अल कायदा चीफ अल जवाहिरी का अंत करने के लिए प्लानिंग लंबे समय से चल रही थी. एक जुलाई को प्लानिंग की गई और 'मिशन जवाहिरी FIX' कर दिया गया. उसके बाद बाइडेन से सीक्रेट ऑपरेशन शेयर किया गया.