Holi पर क्यों मस्जिदों को अलीगढ़ में तिरपाल से ढका गया ? जानें क्या है इसका कारण..?
Holi 2024: यूपी के अलीगढ़ में मस्जिदों को होली के त्योहार पर तिरपाल से ढक दिया गया है. ऐसा किस लिए किया गया चलिए बता देते हैं. दरअसल, होली पर मुस्लमान रंगों का ये त्योहार नहीं मनाते. माना जाता है कि होली पर मुस्लमानों को रंग लगना उनके लिए सही नहीं होता. ऐसे में वो होली पर घरों में ही रहते हैं. इसलिए ही मस्जिदों को रंगों से बचाया जा सके इसलिए उन्हें तिरपाल से ढका जाता है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारियां की गई हैं. कहीं दंगा न हो जाए इसके लिए पुलिस जगह-जगह खड़ी नजर आ रही है.