`उफ्फ-उफ्फ`, ऑल व्हाइट आउटफिट और आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस, Tara Sutaria ने दिए एलिगेंट और बोल्ड लुक्स!
Tara Sutaria बॉलीवु़ड की फेमस एक्ट्रेसेस में एक तारा सुतारिया ने अपने बोल्ड लुक्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा. हाल ही में तारा को एक इवेंट में देखा गया. अगर उनके आउटफिट की बात की जाए, तो उन्होंने ऑल व्हाइट ड्रेस हनी हुई थी, जिसमें ऑवर कोट और मिनी ड्रेस के साथ आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस लगाकर दिए पैप्स को बोल्ड पोज. उनकी हर एक अदा और लुक्स से एलिगेंसी झलक रही थी. ये वीडियो देखें...