Amaravati Murder Case: अमरावती हत्याकाडं के मास्टरमाइंड इरफान शेख को NIA कस्टडी में भेजा
Jul 03, 2022, 18:28 PM IST
अमरावती हत्याकांड में कई बड़े खुलासे हुए हैं. उमेश कोल्हे समेत आठ लोगों को धमकी मिली थी. खुलासा ये भी हुआ है कि उमेश की हत्या की पहले भी दो बार कोशिश की गई थी. तीसरी बार में हत्यारों को कामयाबी मिली. अब खबर है कि अमरावती हत्याकाडं के मुख्य साजिशकर्ता इरफान शेख को 7 जुलाई तक NIA कस्टडी में भेजा है.