खराब मौसम, बारिश के कारण फिर से रुकी अमरनाथ यात्रा
Jul 11, 2022, 10:49 AM IST
पहलागाम से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा फिर से रोकी गई है. खराब मौसम, बरसात के चलते यात्रा को फिलहाल रोका गया. शुक्रवार को जो हुआ हादसा हुआ था उसके बाद यात्रा को 2 दिन के लिए रोका गया था