ऐसा गांव जहां 8 साल से लगातार हो रहा अखंड रामायण पाठ, 22 जनवरी को होगा भव्य आयोजन
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से देश मे राम भक्ति का अलख छाया है. इस बीच एक राम भक्त गांव का भी वीडियो सामने आया है. बता दें कि यह गांव रतलाम जिले के गांव पंचेड़ है, यहां नागदेव महादेव मंदिर में 2016 से 8 साल निरंतर अखण्ड रामायण पाठ चल रहा है, जिसका लक्ष्य 2028 तक का रखा गया है. बता दें 22 जनवरी को बड़ी तैयारी इस मंदिर पर की गई है जिसमे हजारों दीपक,फूलों से सजाया जाएगाऔर आतिशबाज़ी के साथ भंडारा भी किया जाएगा.