अमेरिकी अखबार का दावा 2024 का चुनाव जीतेगी BJP, CM `योगी` होंगे `मोदी` के उत्तराधिकारी
Mar 21, 2023, 18:19 PM IST
Wall Street Journal on BJP: अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट ने BJP को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण विदेशी राजनीतिक पार्टी बताया है. वॉल स्ट्रीट ने दावा ठोका कि बीजेपी 2024 का चुनाव जीत सकती है. तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराधिकारी बताया है.