America के विदेश मंत्री Antony J. Blinken ने चीन का दौरा किया रद्द, जासूसी गुब्बारे को लेकर फैसला
Feb 04, 2023, 08:31 AM IST
दुनिया के दो सबसे ताकतवर देश एक गुब्बारे की वजह से आमने-सामने आ गए है. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने एक बहुत ऊंचाई वाले जासूसी बैलून का पता लगा है. जिसके बाद America के विदेश मंत्री Antony J. Blinken ने चीन का दौरा किया रद्द कर दिया