West Bengal: पब्लिक रैली में दीदी की पार्टी पर Amit Shah का निशाना, बोले- TMC गरीबी की जिम्मेदार है
AMIT SHAH: पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह ने पब्लिक रैली के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी TMC पर जमकर निशाना साधा है. गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी की पार्टी की वजह से सबसे ज्यादा गरीबी है. पश्चिम बंगाल के लोगों ने 2014 में बीजेपी को 2 सीटें दी थी. 2019 में बीजेपी को 18 सीटें मिली थी. अब 2024 ज्यादा से ज्यादा सीटें देकर बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटों से जिताना होगा.