पिछड़े वर्ग को आगे लाना है, मोदी जी खुद ऐसे घर से हैं...जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
आकांक्षा Wed, 06 Dec 2023-3:45 pm,
Amit Shah In Lok Sabha: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुनर्गठन को लेकर कोई कह रहा है कि पहले से हो रहा कोई कह रहा है कि बस नाम बदल रहा है. मैं ये कहना चाहता हूं कि अगर पिछड़े वर्क को लेकर लोगों के प्रति जरा भी संवेदना है तो उनके नाम के साथ सम्मान भी जुड़ा है और ये सम्मान बस वही लोग देख पाते हैं जो उन्हें अपने से पीछे रह गए भाई समझते हैं. मोदी जी ऐसे नेता है जो खुद एक गरीब घर से हैं और देश के पीएम बने. वो पिछड़ों और गरीबों का दर्द समझते हैं.