Amit Shah EXCLUSIVE: Kashmir में परिवारवाद पर शाह बोले, `पंच-सरपंच से ही नया नेतृत्व इमर्ज होगा`
Feb 14, 2023, 12:58 PM IST
आज गृह मंत्री अमित शाह से एक्सक्लूसिव बातचीत में कश्मीर में परिवारवाद को लेकर सवाल किया गया। कश्मीर में परिवारवाद के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, 'अभी पंच-सरपंच चुनकर आए हैं। इन्ही में से ही नया नेतृत्व बनकर आएगा'.