Uttarkashi Tunnel Video: सिल्क्यारा टनल में 17 दिनों तक कैसे चला रेस्क्यू, अमित शाह ने शेयर किया 41 मजदूरों की जिंदगी बचाने का पूरा वीडियो
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे 17 दिनों तक रेक्स्यू ऑपरेशन टीम दिन रात काम करती रही और बाकी लोगों ने अंदर फंसे मजदूरों का उत्साह बरकार रखा. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके लिखा कि प्रधानमंत्री जी ने उत्तरकाशी की टनल में फंसे हमारे श्रमिक भाइयों को सकुशल निकालने के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध करवाने के साथ ही जिस व्यक्तिगत रूप से पूरे अभियान पर नजर बनाई रखी वो उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नेतृत्व और उनकी पूरी टीम के प्रयासों को बधाई देता हूं.