Amritpal Singh News: खालिस्तानी सर्मथक की Whatsapp Chat से बड़ा खुलासा, कई लड़कियों की संपर्क में था
Mar 23, 2023, 08:52 AM IST
खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस ने तलाश तेज़ कर दी है। इस बीच अमृतपाल की व्हाट्सएप चैट से बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। इस चैट में सामने आया है कि कई लड़कियों के संपर्क में था अमृतपाल।