Kisan Andolan: `तुम हर चीज मुफ्त की चाहते हो, केंद्र सरकार तुम्हें इतना कुछ मुफ्त दे रही है...` रास्ता जाम करे किसानों पर भड़की महिला
किसान आंदोलन से परेशान आम जनता का गुस्सा भी फूटता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें एक महिला आंदोलनजीवी किसानों पर भड़की हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा कि तुम्हारी मांहे कभी खत्म नहीं होती, तुम हर चीज मुफ्त का चाहते हो..केंद्र सरकार तुम्हें इतना कुछ मुफ्त में दे रही है फिर भी तुम लोग रास्ता जाम करके बैठ जाते हो, देखिए वीडियो...