`जब मौत से लड़ रहा था, तब भी गढ़वाल का भला सोच रहा था`, बोले कैंसर को मात देने वाले अनिल बलूनी
मिशा सिंह Sun, 31 Mar 2024-5:31 pm,
साल 2024 के लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और तमाम पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने वरिष्ठ नेता अनिल बलूनी को टिकट दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान अनिल बलूनी ने अपने विरोधियों को जमकर घेरा. बलूनी ने कहा, 'मुझे जब ग़लत कहा जाता है तो मुझे बहुत पीड़ा होती है, जब मैं मौत से लड़ रहा था तब भी गढ़वाल के भले की बात सोच रहा था'. बलूनी दो साल तक कैंसर से लड़ते रहे और उसे मात दी. अब वह लोकसभा चुनाव के दंगल में उतरे हैं. देखें पूरा वीडियो.