एमएसपी की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी तब कांग्रेस ने क्यों नहीं दिया: अनिल विज
मिशा सिंह Wed, 14 Feb 2024-3:00 pm,
किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- "एमएसपी पर रिपोर्ट 2004 में आई थी जब कांग्रेस सत्ता में थी. उन्होंने 10 साल में कुछ क्यों नहीं किया?. साथ ही उन्होंने किसानों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने जब चंडीगढ़ में किसानों से बात चीत करने की कोशिश की तब किसान नेताओं ने बात करने से मना कर दिया. उन्होंने पंजाब सरकार को भी घेरते हुए कहा- कि हमे एक जारी कर कहा है कि हम अपनी सीमा पर ड्रोन न भेजें. किसान जब सीमा पार कर के दिल्ली घुस रहे थे उस वक्त भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीम की गई. इससे साफ पता चलता है कि वो चाहते हैं कि किसान दिल्ली में आतंक पैदा करें. देखें वीडियो...