तलाक के लिए लड़ रही अंजू नसरुल्लाह ने प्रेग्नेंसी को लेकर कही ये बात !
पाकिस्तान जाने के बाद लगातार सुर्खियों में रही अंजू को लेकर एक बड़ बात सामने आ रही हैं. अब खबर आ रही थी कि अंजू प्रेग्नेंट हैं लेकिन इस अफवाह पर विराम लगाते हुए उनके पाकिस्तानी पति ने कहा है कि अगर अंजू प्रेंग्नेंट होती तो वो उन्हें भारत नहीं आने देते बल्कि पाकिस्तान में ही अपनी साथ रखते. आपको बता दें कि पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद अंजू के खूब चर्च हुए. अब वो भारत आ चुकी हैं लेकिन उनके पते का कोई ठिकाना नहीं है.