London-Mumbai फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, बाथरूम में सिगरेट पीने से रोका तो बवाल
Mar 12, 2023, 14:53 PM IST
हवा में उड़ते हवाई जहाज में हंगामे का एक और मामला सामने आया है. एक अमेरिकी नागरिक ने उड़ते प्लेन में सिगरेट पीने की कोशिश की. रोकने पर उसने हवा में ही प्लेन का गेट खोलने का प्रयास किया. उसे रोका गया तो उसने प्लेन में जमकर हंगामा किया.