Kanjhawala Video: Delhi दरिंदगी मामले में एक और CCTV आया सामने, जानें कैसे हुई थी वारदात
Jan 05, 2023, 13:12 PM IST
नए साल की रात को दिल्ली के कंझावला में एक लड़की को गाड़ी ने टक्कर के बाद करीब 40 किलोमीटर तक 2 घंटे लगातार घसीटा। इस मामले में एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं और मामले को और पैचीदा बना रहे हैं। इस रिपोर्ट में जानें ये मामला एक हादसा था या साजिश?