30 मिनट में Drone से टिहरी गढ़वाल हॉस्पिटल पहुंची TB रोधी दवा
Feb 17, 2023, 19:51 PM IST
भारत में ड्रोन का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है. ड्रोन की मदद से स्वास्थ्य सेवाओं में भी अब नई क्रांति की शुरुआत होने जा रही है. उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों में अब ड्रोन के जरिए दवाएं भेजने का शुभारंभ हो चुका है. ड्रोन के जरिए ऋषिकेश एम्स से दवा टिहरी पहुंचाईजा रही है. ऋषिकेश एम्स ऐसा करने वाला देश का पहला एम्स बन चुका है।