VIDEO: `मैंने तो अपना यार खोया है...`अनूप जलोटा ने Pankaj Udhas को कुछ यूं दी श्रद्धांजलि
Pankaj Udhas Death: गजल गायक पंकज उधास ( Pankaj Udhas) के निधन के बाद पूरी फिल्मी जगत में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर कई सितारों ने पंकज उधास जी को श्रद्धांजलि दी हैं. ऐसे में उनके 45 साल से खास मित्र अनूप जालोटा का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए कहते हैं कि 'मुझे पंकज की बीमारी के बारे में पहले से मालूम था..मगर ये सब इतनी जल्दी हो जाएगा ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था. उन्होंने आगे कहा कि मैंने तो अपना यार खो दिया...' देखिए वीडियो..