Anupam Kher Exclusive : `The Kashmir Files` के विवाद पर अनुपम खेर ने दागे ये सवाल
Nov 29, 2022, 20:15 PM IST
अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में इस्राइल के फिल्मकार नादव लैपिड ने इस फिल्म को लेकर विवादित बयान दे दिया है. 53वें फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड चुने जाने के बाद नादव ने अपनी स्पीच में 'द कश्मीर फाइल्स' एक वल्गर फिल्म कहा है. इस मामले पर Zee News ने अनुपम खेर से Exclusive बातचीत की. उन्होंने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर बताने वाला ही वल्गर है.