IPL में जीतेगी इंडिया...वाले मीम पर Anupam Kher ने बनाई रील, देख हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे
Anupam Kher: अनुपम खेर ने एक बार फिर इतनी मजेदार रील बनाई है कि उनके फैन देखकर हंसते-हंसते लोट पोट ही हो गए. जी हां, इंस्टाग्राम पर आपने वो वीडियो तो देखा ही होगा जिसमें लड़की कहती है कि IPL में इंडिया ही जीतेगी. उसपर अनुपम खेर ने अपने अंदाज में जो किया वो देख हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे आप.