Apni Party के अध्यक्ष Altaf Bukhari ने दी बड़ी धमकी, `किसी बाहरी को Kashmir में नहीं बसने देंगे`
Feb 13, 2023, 11:09 AM IST
अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने बड़ी धमकी दी है। उनका कहना है कि, 'किसी भी बाहरी को कश्मीर में नहीं बसने देंगे। हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।' आज जम्मू कश्मीर में सीटों के परिसीमन पर फैसला होना है। उससे पहले अल्ताफ बुखारी का बड़ा बयान सामने आया है।