AAP Press Conference: ED जो करना चाहती है कर लें, हम जांच से नहीं डरते- Raghav Chadha
Mar 17, 2023, 18:13 PM IST
AAP Press Conference: आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha ने Manish Sisodia केस में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आप नेता ने आगे कहा कि ED जो करना चाहती है कर लें, हम ईडी की जांच से नहीं डरते.