सिडनी के लाइव शो में अरिजीत सिंह ने फैन को थमा दिया माइक, फिर लड़के ने गाया `आप की नजरों ने समझा`, सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Arijit singh fan sings aap ki nazron ne samjha: सिंगर अरिजीत सिंह का सिडनी में लाइव कॉन्सर्ट हुआ. जिसमें स्टेज छोड़ते हुए अरिजीत सिंह ने माइक एक लड़के को पकड़ा दिया और कहा कि गाना गा दे. लड़के ने 'आप की नजरों ने समझा' इतने जबरदस्त अंदाज में गाया कि वीडियो सुन और देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मधुर आवाज के फैन बन गए लोग. यूट्यूब पर मिलियन व्यूज पार कर गया वीडियो. आप भी देखें वीडियो.............................................