सेना के डॉग Zoom की मौत, आतंकियों की उड़ाई थी धज्जियां
Oct 13, 2022, 18:12 PM IST
लश्कर आतंकियों की गोलियों से जख्मी हुआ भारतीय सेना का बहादुर लड़ाकू डॉग Zoom शहीद हो गया. उसे दो गोलियां लगी थीं. 24 घंटे पहले श्रीनगर के एडवांस फील्ड वेटरीनरी अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई थी. 13 अक्टूबर 2022 की दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गई. सेना ने अपना एक घातक सिपाही खो दिया.क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...