WATCH: खूबसूरत वादियां, आर्मी की गाड़ियां...गूंज रहीं गोलियों की तड़-तड़ आवाज
श्रीनगर: जहां एक तरफ सर्दी के सितम के बीच डल झील जम कर फ्रोजन लेक में बदल गई है वहीं दूसरी तरफ शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में आज तड़के आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. शोपियां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं.