सवाल: क्या विकास दुबे ने सरेंडर किया या उसे गिरफ्तार किया गया?
Jul 09, 2020, 20:27 PM IST
गैंगस्टर विकास दुबे एमपी के उज्जैन से आज पकड़ा गया, सवाल ये है कि आखिर उसकी गिरफ्तारी हुई या उसने सरेंडर किया। जिस ड्रामा के साथ उसे पकड़ा गया है, ऐसा लगता है कोई प्लानिंग हुई है। लेकिन गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है ।