Arth Fest 2023: Atal Ji के किरदार में अपनी First Look के सवाल पर क्या बोले Pankaj Tripathi?
Mar 08, 2023, 16:20 PM IST
होली के अवसर पर अर्थ फेस्ट का आयोजन किया गया। इस मंच पर पंकज त्रिपाठी ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत की। इस दौरान उनसे अटल जी के किरदार निभाने को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, 'मैं भी चौंक गया कि क्या मैं भी ऐसा लग सकता था क्या?'.